शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजानी उल्टा लटकाएँगे अब अफसरों को….बिजली विभाग के अधिकारियों को दी खुली चेतावनी
मध्यप्रदेश के देवास जिले में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने बिजली ऑफिस पहुंचकर आधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर अघोषित बिजली कटौती को बंद नहीं किया गया तो लापरवाही करने करने वाले कर्मचारी को उल्टा लटकाकर मारेंगे।
कांग्रेस नेता अब खुले आम अफसरों-कर्मचारियों को धमकाने लगे हैं। सोमवार को देवास कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मनोज राजानी कार्यकर्ताओं के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे औऱ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना रसूख दिखाते हुए कहा कि मैं शहर कांग्रेस अध्यक्ष हूं लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को यहीं पर उल्टा लटकाकर मारेंगे। हमको सरकार चलाना आता है। वहीं, पीछे से एक एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम पहले आवेदन देंगे, निवेदन करेंगे लेकिन बाद में दनादन करेंगे। दरअसल, बिजली कटौती को लेकर सोमवार दोपहर को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मंडूक पुष्कर के समीप स्थिति बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे। इस दौरान कई कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। जिसका अफसरों ने विरोध किया और कहा कि यहां पर नारेबाजी नहीं करें। गौरतलब रहे कि मनोज राजानी इसके पूर्व मे भी कई बार बेतुकी बयानबाजी कर चुके है