कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज का 40 वा. सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न दूलिया मै

608 Views

कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज का 40 वा. सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न दूलिया मै

19 नवयुगलों ने थामा एक दूजे का हाथ

 

हरदा/
बंसत पंचमी के पावन पर्व पर बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज जिला हरदा के तत्वावधान में मगरधा बरखेड़ी दूलिया तीनों गाव की त्रिवेणी संगम पर दूलिया के प्रवेश द्वार माचक नदी के तट पर बसा हुआ ग्राम दूलिया की धरा पर भारतीय किसान संघ के सह मंत्री राजनारायण गौर के ग्रह ग्राम में 10 फरवरी रविवार को 40वा, सामुहिक सम्मेलन मै 19 नवदम्पतियों ने मंगल परीणय में सात फेरों के साथ सात बचन देकर जीवन भर एक दूजे के साथ रहने की कसमे खाई नव युगलों ने सारी उम्र एक साथ रहने का संकल्प लिया । विवाह कार्यक्रम पंडित शिवदास माकवे दारा सात बचन सात फेरे के साथ मंत्र उच्चारण के साथ हिन्दू रिती रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दानदाताओ ने भी खुलकर समाज को दी दान राशि,

कन्यादान में एक लाख सत्रह हजार रुपए की राशि नगद प्राप्त हुई
विवाह स्थल पांडल मै स्व.गेंदी बाई गौर की स्मृति मै दूलिया वालों ने अपने तीनों पुत्रो सुदंरलाल गौर जयनारायण गौर शिवनारायण गौर की रजामंदी से प्रशन्न होकर अपनी स्वेच्छा से 21,000 हजार की राशि गौर समाज को दान में दी वही भागीरथ जी गौर नांदियाखेड़ा वालों ने अपने दादाजी स्व सीताराम जी गौर की स्मृति में 11000 की राशि विद्यादान के लिए गौर छात्रावास मै दान दी इन दानदाताओं का मंच पर स्वागत सम्मान भी किया गया ग्राम इकाई बरखेड़ी झुुण्ड़गांव द्वारा सभी कन्याओं को कन्यादान में बैग दिए गए और हरदा जिला महिला संगठन की जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता प्रदीप गोर की ओर से प्रत्येक वर वधुओं को एक एक टिफिन भेंट किये गये। वाहन चलाते समय सुरक्षा के लिए सुरक्षा कवच ,भायरे ऑटो पार्ट्स द्वारा प्रत्येक वर को हेलमेट प्रदान किए गए वहीं पर ग्राम मगरदा इकाई की महिला समिति ने वधुओ को बिछूड़ी भेंट की गई वहीं पर गौर समाज जिलाअध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौर द्वारा कन्याओं को भी भेंट की गई। विवाह स्थल कार्यक्रम पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें जो वर-वधू चयनित होंगे उन्हें दो वैष्णो देवी की यात्रा एवं एक को कुम्भ इलावाद की दर्शन यात्रा मुफ्त में कराई जाएगी सौजन्य से गौरीशंकर दूलिया एवं सोमेश गौर मगरधा।
आज के समय में संस्कारों को जीवित रखने के लिए ग्राम दूलिया की गौर समाज की महिलाओं द्वारा प्रत्येक जोड़े की बधुओं विछियाँ भी समर्पित की गई ।गौर समाज जिला हरदा की ओर से सभी नव युगलों को हार्दिक हार्दिक शुभकामना
ग्राम दूलिया के समस्त बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवा कार्यकर्ताओं का उमंग और उत्साह पूरे समय तक कार्य करने की लगन एवं जागरूक कार्यकर्ताओं का समर्पण ने इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में अहम योगदान दिया है

इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सामाजिक वंधुओ का गौर समाज जिला हरदा की ओर से आत्मीय स्वागत पूरे कार्यक्रम का भोजन ग्राम इकाई दूलिया विवाह समिती की ओर से था इस आयोजन मै पधारे जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अनिता प्रदीप गौर जिला जनपत सदस्य श्रीमती माया गौर पूर्व मंत्री कमल पटेल गौर समाज के संरक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रारंतिय उपाध्यक्ष राधेश्याम गौर ।जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौर शिज्ञक एन पी गौर जिला सचिव सुरेश गौर विवाह समिती के समस्त साथी और गौर समाज की तमाम बड़ी हस्तीयां ने पधार कर इस गौर समाज के सामुहिक महांकुम्भ मै वर बधुओ को आशीर्वाद शुभकामनाऐ दी आपका जीवन हमेशा दीपक की तरह जगमगाता रहे वहीं विवाह स्थल पंडाल में ग्राम वाला गांव की बेटी कुमारी रक्षा गौर ने दहेज प्रथा के खिलाफ दहेज लोभी ओं को दहेज न लेने की हिदायत दी और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पेड़ लगाओ इसी के साथ भी संदेश दिया अंत में विदाई गीत कुमारी नंदिनी गौर ने शानदार प्रस्तुति दी जिससे विवाह स्थल पांडाल पर महिला एवं पुरुषों की आंखों में आंसू भर आए कार्यक्रम का मंच संचालन अरुण गौर सुरेश गौर द्वारा किया गया आभार राजनारायण गौर द्वारा किया गया

Translate »