*धार जिले की मनावर शासकीय अस्पताल में डॉ संजय मुवेल ने की उच्च सल्य चिकित्सा की सुरुआत*
*धार से सोहन काग अजन्दा की रिपोर्ट*
*आज दिनांक 6 फरवरी 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर में आयुष्मान भारत योजना निरामय के अंतर्गत खंड स्तरीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमें 80 रोग चिकित्सक डॉ संजय कुमार मुवेल जी द्वारा उक्त बालक का उपचार किया गया बालक को दोनों पंजों की जन्मजात विकृति थी जो कि 1000 में 2 से 3 शिशुओं को होती है*
*उक्त उपचार तकनीक को पोन सेठी तकनीक कहते हैं जिसके द्वारा एक निश्चित अंतराल पर प्लास्टर लगाकर तथा अंत में एक माइनर ऑपरेशन कर इस जन्मजात विकृति को ठीक किया जाता है*
*उक्त उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर श्री मुवेल द्वारा नि शुल्क किया गया जो कि मनावर नगर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार किया गया है*
*यह ऑपरेशन किसी भी प्राइवेट संस्थान में करवाने पर इसका खर्चा रुपए डेढ़ लाख से भीअधिक आता है बच्चे की माँ ने कहा डॉ मुवेल जी ने हमारे गरीब बच्चे को नव जिवन दिया है।*
*इस सफल सर्जरी की मेडिकल ऑफिसर श्री चौहान जीने भी सहराहना करते हुये बधाई दी*