*सड़क सुरक्षा की जागरूकता की रैली का झंडी दिखाकर किया रवाना*
*देवास* आज सोमवार को 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्यों से जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में यातायात रथ तथा महिला हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक देवास ने प्रोजेक्ट जाग्रति का भी शुभारंभ किया। यातायात रैली में महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोजेक्ट जाग्रति के तहत थाना प्रभारी यातायात सुप्रिया चौधरी ने यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वाहन रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होकर विकास नगर चौराहा, कैलादेवी, वन मंडल तिराहा, जिला चिकित्सालय तिराहा, सयाजी गेट, सिविल लाइन, उज्जैन रोड तिराहा, भोपाल चौराहा, राधागंज होते हुए पुलिस लाइन स्थित बासकेट बाल ग्राउंड पर समाप्त हुई।