सुन्द्रेल की अधूरी पुलिया रोड निर्माण के कारण एक मोटरसाइकिल चालक हुआ गंभीर घायल
डायल 100 से ले गए गंभीर घायल को कन्नौद हॉस्पिटल उपचार हेतु
सुन्द्रेल बिजवाड( दीपक शर्मा) बिजवाड़ से खातेगांव तक सीसी रोड निर्माण का काम चल रहा है बिजवाड़ से लेकर काँटाफोड से आगे तक सीसी रोड बनकर कंप्लीट भी हो चुका है लेकिन कई जगह पुलियो के पास रोड का एक जैसा लेवल नही है उस कारण उस जगह की पुलिया का रोड खोदकर लेवल करना कंपनी का कार्य है और यहां कार्य भी कई जगह चल रहा है लेकिन इस कार्य में कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण वाहन चालकों की जान पर बनाई है रविवार रात्रि 8:00 बजे अधूरे निर्माण कार्य के कारण एक मोटरसाइकिल चालक शब्बीर खान ग्राम अमलतास अधूरे निर्माण कार्य का शिकार होकर गंभीर घायल हो गए इधर ग्रामीणों द्वारा 100 डायल पर सूचना दी वह मौके पर पहुंचे 100 डायल पायलेट नरेंद्र शेखावत आरक्षक नजर खान ने घायल कन्नौद सिविल हॉस्पिटल उपचार हेतु ले गए इधर ग्रामीणों मनोज गवली राकेश शर्मा विष्णु गवली ने बताया की पुलिया की रोड का लेवल कार्य चल रहा है लेकिन कुछ दिनों से यह काम बंद है इस अधूरे निर्माण कार्य के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं कंपनी द्वारा पुलिया के पास जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमें संकेतक तो रखे गए हैं लेकिन उसमें भी लापरवाही बरती जा रही है संकेतक के आगे दो से तीन बडे बडे मुरम के ढेर लगा दीये है जिसके कारण वाहन चालकों को आमने सामने मुंह पर वाहनों के लाइट पड़ने से यहां मुरम के ढेर नहीं दिखाई देते हैं और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह अधूरा निर्माण कार्य के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है कंपनी को इस निर्माण कार्य को जल्द पूरा करना चाहिए जिससे दुर्घटना ना हो और इस अधूरे निर्माण कार्य के पास संकेतक होना चाहिए जिससे वाहन चालकों को अधूरे निर्माण कार्य का पता लग सके
इनका कहना है
हमारे द्वारा संकेतक रखे गए हैं लेकिन संकेतक के आगे मुरम के ढेर लगे होंगे तो मैं आकर देखता हूं और उनको हटवा दूंगा वह जल्द ही इस अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कर दिया जाएगा