498 Views
मेडिकल लेब टेक्नॉलाजिस्ट के हितों का वचनपत्र लागू किया जाए
मुख्यमंत्री ने दिए उच्च अधिकारियों को आदेश
देवास । मेडिकल टेक्नोलॉजी वेलफेयर सोसायटी एसोएिशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर वचन पत्र में शामिल मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट को सामान्य जांचों की रिपोट्र्स को सत्यापित करने हेतु नियम में संशोधन करने की बात कही। इस पर मुख्य मंत्री ने उच्च अधिकारियों को आदेश दिया कि मेडिकल लेब टेक्नॉलाजिस्ट के हितों को यथाशीघ्र वचनपत्र लागू किया जाए। चूंकि पूर्व में ही भारत सरकार ने 18 मई 2018 के गैजेट में बेसिक लेबोरेटरी की जांचों को एमबीबीएस की अनिवार्य ता को खत्म कर दिया गया है और मेडिकल लेब टेक्नॉलाजिस्ट को रिपोट् र्स पर साइन कर सकते है इस गैजेट को भी मध्यप्रदेेश सरकार द्वारा प्रदेश में लागू किया जाए। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी एसोसिएशन मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात कर वचन पत्र को शीघ्र लागू करवाने की बात रखी साथ ही नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा एवं पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलामनबी आजाद से मतुलाकात कर उनसे भी अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार संतोष यादव, महासचिव कमलेश राठौर, उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, उपाध्यक्ष मोरेश डेहरिया सहित देवास के मेडिकल लेब टेक्नॉलाजिस्ट उपस्थित थे।