टीकमगढ़: बल्देवगढ़
ज्ञानमती माता जी का बुन्देलखण्ड भृमण
बल्देवगढ़ । गडनीआर्यिका 105 ज्ञानमती माता जी का मंगल बिहार सिद्धक्षेत्र मानतुंगी महाराष्ट्र से अयोध्या जी की ओर चल रहा हैं औऱ इसी तारतम्य में बह बुन्देलखण्ड के तीर्थ छेत्रो की यात्रा पर हैं वह सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर नैनागिर बड़ा गांव नवागढ़ पप्पू राजी आहार जी क्षेत्र होते हुए आज स्वयं बल्देवगढ़ पहुंची और उनकी ढोल नगाड़ा और कलश रखकर महिलाओं ने माता जी की ससंघ आगबानी की उन्होंने नगर के चंदा प्रभु जिनालय और पार्श्वनाथ जिनालय के दर्शन किए उनके पाद प्रक्षालन का अवसर दिगंबर जैन समाज बल्देवगढ़ के अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन परिवार को प्राप्त हुआ और शास्त्र भेंट करने का अवसर अनिल जैन को प्राप्त हुआ तत्पश्चात माताजी ने अपने मंगल आशीर्वाद में राम लक्ष्मण सीता की कहानी के माध्यम से उपस्थित लोगों को उनसे शिक्षा लेने की बात कही और कहा कि जहां पर महापुरुष का आगमन होता है वहां पर अतिशह होते हैं उसके पश्चात माता जी का विहार भेलसी ग्राम की ओर हो गया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज उपस्थित रही।