युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का परिचय सम्मेलन सम्पन्न

504 Views
युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का परिचय सम्मेलन सम्पन्न
देवास। युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का परिचय सम्मेलन 26 जनवरी को दरबार कृषि फार्म मेंढकी रोड पर संपन्न हुआ। सम्मेलन में 650 लोगों की उपस्थिति रही। जिसमें सभी ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण एवं छत्रपति शिवाजी महाराज, साहूजी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जीजा माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ममता एस पटेल महिला प्रदेेश अध्यक्ष म.प्र. कुर्मी समाज भोपाल, वीणा वर्मा महिमा महासचिव, ओ.पी. वर्मा प्रदेेश महामंत्री भोपाल, देवी नंदा पंवार, राजकुमार कटियार उज्जैन, रामनरेश पटेल म.प्र. उपाध्यक्ष इंदौर, राम पटेल युवा अध्यक्ष इंदौर, रेशनलाल पटेल अध्यक्ष धार थे। अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। भोपाल से पधारी ममता एस पटेल ने अपने उद्बोधन में महिला उत्पीडऩ की समस्या और समाधान पर प्रकाश डाला एवं परिवार में पुत्र एवं पुत्रियों से समान व्यवहार की बात कही। श्रीमती देवी नंदा पवार ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश के बच्चे जो विदेशों में पढ़ते है या नौकरी करने जाते है वे अपने देश में वापस नहीं आना चाहते क्योंकि उन्हें वहां स्वच्छता और सिस्टम में जीने की आदत बन जाती है। अत: हमारे देश में भी इसकी जरूरत है। महिला महासचिव वीणा वर्मा ने बच्चों की उच्च शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चे उच्च शिक्षित होंगे तो ही परिवार, समाज एवं देश की उन्नति होगी। उज्जैन जिलाध्यक्ष राजकुमार कटियार ने समाज के इतिहास पर प्राकश डालते हुए बताया िक 125 वर्ष पूर्व मुम्बई में संपूर्ण भारत कुर्मी क्षत्रिय महासभा का आयोजन किया गया था उसके पश्चात 1926 में तत्कालीन महाराज द्वारा देवास में यह महासभा का आयोजन कराया गया था। देवास पूर्व अध्यक्ष राजेश पटेल ने जाति की असमानता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा देश आज जो पिछड रहा है उसका कारण जातिवाद या जाति असमानता है। इस कारण कम से समाज में विभिन्न सरनेमों जैसे पटेल, पाटीदार, देसाई, पंवार, शिंदे, रेड्डी, सिंह आदि सरनेम विभिन्न भाषा के लोगों को एक साथ आना चाहिये तभी समाज देश की उन्नति संभव है। अजय पाटीदार ने समाज की कुप्रथा जैसे दहेेज प्रथा, पर्दा प्रथा आदि कुप्रथा बंद करने का आव्हान किया। युवा समाज जिलाअध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह ने विगत एक वर्ष में हुई विशेष गतिविधियों जैसे होली मिलन, पर्वत परिक्रमा में सेवा देना, ध्वजारोहण, राजमणि पटेल का स्वागत, नंदकिशोर पाटीदार का स्वागत आदि की जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में बच्चों की शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सरदार वल्लभ भाई पटेेल एवं शिवाजी महाराज से सीख लेने की बात कही। लालजी पटेल ने समाज के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठजनों का सम्मान किया तथा प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी के धीरेन्द्रसिंह, जागेश्वरसिंह, टी.एन.सिंह, बृजराजसिंह, संतोष गौर, बसंत गौर, उमेशसिंह, अनिलसिंह, अनिरूद्ध सिंह, मंगलेशसिंह, व्हाय.एन.पटेल, विजयसिंह, लालजी पटेल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संंचालन राजेश पटेल एवं लालजी पटेल ने किया तथा आभार बसंत गौर ने माना।
Translate »