छतरपुर लूट कांड के आरोपी टीकमगढ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र से हुए गिरफ्तार

492 Views

 

छतरपुर लूट कांड के आरोपी टीकमगढ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र से हुए गिरफ्तार

 

खरगापुर । टीकमगढ जिले के खरगापुर से छतरपुर वकील से लूट कांड के सभी चारो आरोपी गिरफ्तार , खरगापुर थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार, गुजरात के रहने वाले हैं नगीन नाथ नेनु नाथ साहिर नाथ मुना नाथ यह सभी आरोपी,21 से 26 के उम्र के है पुलिस इन चारों का पुराना रिकार्ड भी पता कर रही है आरोपियों के कब्जे से हुआ 315 बोर का एक कट्टा बरामद और लूटी हुई अंगूठी भी बरामद, इसी घटना के संबंध में नौगांव पुलिस द्वारा पॉइंट दिए जाने के बावजूद भी गरौली चौकी द्वारा लापरवाही बरतने पर गरौली चौकी प्रभारी राजकुमार लिटोरिया सहित दो पुलिस कर्मियो आरक्षक मथुरा एवं पंकज को किया गया सस्पेंड, छतरपुर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने किया खुलासा चारो लुटेरे साधुओ के भेष मौजूदने रविवार को वकील जेपी बसेडिया सागर रोड़ पर मॉर्निग वॉक कर रहे थे तभी एक मारुति वेन उनके पास आकर खड़ी हो गई इनमे से एक बाबा ने वकील जेपी बसेडिया से शिव मंदिर का पता पूछा तो वकील उन साधुओ को पास के ही शिव मंदिर की दिशा बताने लगे तभी एक बाबा बोला कि मारुति में बैठे महाराज जी से मुलाकात करलो जैसे ही जेपी बसेडिया वकील बाबा की ओर झुके एक बाबा ने उनकी उंगली में मौजूद अंगूठी छीन ली और गाड़ी चला रहे बाबा को गाड़ी भगाने को कहा जेपी बसेडिया ने इस घटना की तत्काल ए एसपी छतरपुर जयराज कुबेर को बताई ओर छतरपुर पुलिस सक्रीयता दिखते हुए सीमाओ को सील्ड कर दिया को लूट का शिकार बनाया और वकील के हाथ में मौजूद सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए चारो बदमाशो ने नोगाव रोड़ से टीकमगढ़ की ओर भागते हुए नोगाव और गरौली पुलिस को चकमा देकर भाग ने में सफल रहे लेकिन आखिर कर खरगापुर थाना क्षत्रे के ग्राम सरकनपुर के समीप चारो लुटेरो को एडिशनल एस पी जयराज कुबेर की सक्रीयता से चारो लुटेरो को पकड़ लिया गया और माल भी बरामद कर लिया गया आरोपियों से पूछताछ जारी और भी घटनाएं खुलेने की आशंका

Translate »