आत्मरक्षा शिविर सम्पन्न हुआ।

590 Views

आत्मरक्षा शिविर हुआ सम्पन्न,
हरदा /
टिमरनी तीन माह से चल रही आत्मरक्षा की कक्षा का समापन हुआ बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या शाला टिमरनी में 22 अक्टूवर 2018 से चल रहे 3 माह का आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया तिनका समाजिक संस्था टिमरनी की पूरी टीम ने मिलकर यहां पर बेटियों के लिए आत्मरक्षा का शिविर लगाकर शिक्षा विभाग के माध्यम प्रशिक्षण दिया गया इसमें मुख्य प्रशिक्षका मोना खरे एवं मना मंडलेकर,भावना चौबे,नीलम रॉय,आरती दूनगे,दिव्या विले के द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कन्या शाला टिमरनी में 1000 बेटियों के साथ गुड टच-बैड टच जेंडर इक्वलिटी एवं घरेलू एवं बाहरी हिंसा से निपटना सिखाया गया एवं समापन किया गया टिमरनी विकासखंड मुख्य कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया यह प्रशिक्षण विगत 5 वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है जिसमें पूरे मध्यप्रदेश में 36000 बेटियों को अब तक टिमरनी की टीम प्रशिक्षण दे चुकी है जिसमे 6 जिले 9 शहरी क्षेत्र और 21 ग्रामीण क्षेत्र आज समापन के अवसर पर टिमरनी कन्या शाला में प्रशिक्षित युवतियां के द्वारा कराटे के हैरत अंग्रेज प्रदर्शन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया इस अवसर पर शासकीय कन्या शाला टिमरनी प्राचार्य श्री मुकेश तिवारी एवं कन्या शाला के
के शिक्षको के द्वारा समस्त राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एवं एशियन गेम प्लेयर्स का सम्मान ट्रॉफी शिल्ड प्रदान कर एवं नगद परितोसिक राशि देकर शाला परिवार ने सम्मान किया गया साथ ही मुख्य कराटे कोच रितेश तिवारी को प्रचार्य मुकेस तिवारी किसान उइके ने ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया श्री ओपी शर्मा अमित शाह जमुना प्रसाद लोवंशी सुचिता दुबे विद्या जैन मालती मुकाती इस अवसर पर उपस्थिति रहे

Translate »