हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी।

503 Views

देवास- पूरे देश भर में आज गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय देवास पर स्थानीय परेड ग्राउंड में लोक निर्माण मंत्री सज्जन वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सुबह से ही ठंड की हल्की  शीत लहर के साथ स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ जहां पर लोक निर्माण मंत्री सज्जन  वर्मा के मुख्य आतिथ्य में  कार्यक्रम संपन्न हुआ ध्वजारोहण करने के बाद मंत्री वर्मा ने परेड की सलामी ली इसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही विभिन्न विभाग द्वारा बनाई गई आकर्षक झांकियां निकाली गई । इसके बाद कार्यक्रम में विशिष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रदेश की जनता के नाम संदेश को मुख्य अतिथि मंत्री सज्जन वर्मा ने पड़कर सुनाया। जिसके अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रदेश की जनता के लिए शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया ।गया लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। संयुक्त परेड में कुल 12 प्लाटून, दल ने भाग लिया. इनमें 32वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, होमगॉर्ड, एनसीसी सीनियर डिवीजन व एनसीसी जूनियर डिवीजन, आरआई ग्रुप, रेडक्रास सीनियर, जूनियर डिवीजन, स्काउट दल तथा शौर्यादल शामिल थे।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय, पुलिसअधीक्षक अनुराग शर्मा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि व नागरिक गण उपस्थित थे।

Translate »