469 Views
मिजल्स रूबेला वेक्सीलेशन कार्यक्रम में लायन्स क्लब ने निभाई सहभागिता
देवास। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे सघन मिजल्स रूबेला वेक्सीलेशन कार्यक्रम में लायन्स क्लब ऑफ देवास सिटी द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए शहर के पाँच निजी शिक्षण संस्थाओं में क्लब अध्यक्ष डॉ. आर.सी. शर्मा द्वारा टीकाकरण के संबंध में शिक्षकों एवं प्राचार्य को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह अभियान प्रदेश में 16 जनवरी से चलाया जा रहा है जिसमें निशुल्क टीकाकरण टीम द्वारा स्कूलों में टीकाकरण किया जाएगा बाद में यह सुविधा सभी जिला चिकित्सालयों में भी उपलब्ध कराने की शासन की योजना है। टीकाकरण कार्यक्रम में लायन्स क्लब इंटरनेशनल भी सक्रिय सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में सचिव ला. ओपी बंसल, कोषाध्यक्ष गोयल, ला डॉ. के.के. धूत, ला. प्रकाश गर्ग, ला. डॉ. वालिम्बे, ला. आर सी पालीवाल, ला. एन.के. नागर आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी क्लब सचिव ओ.पी. बंसल ने दी।