महिला एवं बाल विकास के माध्यम से बालिकाओं को दी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

451 Views
महिला एवं बाल विकास के माध्यम से बालिकाओं को दी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग 
देवास। महिला एवं बाल विकास के माध्यम से दीपक बामनिया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल राजाराम नगर देवास प्रांगण में किया गया। जिसमें बालिकाओं की बिना हथियार के अपनी रक्षा की ट्रेनिंग दी । जिसमें अपने आसपास की चीजों का हथियार के रूप में इस्तेमाल करने जैसे चाबी, पेन, पेंसिल, क्लिप, बेग, पर्स, नाखून, दांत आदि का उपयोग कर अपनी रक्षा कर सके। इसके अलावा कोई कालर एवं पीछे से गले को पकडऩा। पीछे से पकड़कर उठाना, हाथ पकडऩा, दो लोगों या इससे अधिक लोगों से बचने के उपाय बताकर ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में स्कूल संचालक का सराहनीय सहयोग रहा। 
Translate »