स्थाई श्रमिकों को ठेका मजदूर बताने के खिलाफ महाकाली कंपनी के मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन

509 Views
स्थाई श्रमिकों को ठेका मजदूर बताने के खिलाफ महाकाली कंपनी के मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन 
देवास। देवास में चल रही तमाम कंपनियों में श्रम कानूनों की फजीहत हो रही है। भंडारी फाईल्स और आराध्य डिस्पोजल के बाद अब महाकाली फूड्स प्रा.लि. के मजदूर भी कंपनी मैनेजमेंट की गलत नीतियों का शिकार हो गए। यह बात बताते हुए एआईयूटीयूसी के जिला प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव के साथ कंपनी के तमाम मजदूरों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि महाकाली कंपनी में स्थाई श्रमिकों को धोखे में रखकर किसी जे.एस. कंसलटेंट का श्रमिक बताया जा रहा है। जबकि श्रमिक कंपनी के स्थाई श्रमिक हैं। किसी भी श्रमिक को ना तो स्थाई नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए जाते है और ना ही अन्य प्रकार के कोई दस्तावेज जो श्रमिकों को ये बता सकें कि वेे किसके अंतर्गत नियुक्त हुए हैं। ज्ञापन में निकाले गए 12 श्रमिकों को वापस लेने, कंपनी में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करने, श्रमिकों को नियुक्ति पत्र देने, ओव्हर टाईम का भुगतान नियमानसार करने व श्रमिकों के साथ नया समझौता करने की मांग की गई। एसडीएम के द्वारा ज्ञापन लेते हुए आश्वस्त किया गया कि वे शीघ्र ही संपूर्ण मामले की जांच करेंगे और दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।  
Translate »