हरदा जिले के टिमरनी तहसील मे जनपद सभागार में दिव्यांग जनों को बुलाकर किया धोखा स्वास्थ्य शिविर के नाम से बुलाया और दिया मतदान का प्रशिक्षण
आपको बता दे कि दूर दूर से दिव्यागो को परेशान किया अधिकारी ने दो बजे कहकर बुला तो लिया लगभग 40 दिव्यागो को दिया मतदान करने का प्रशिक्षण इस कार्यक्रम में हरदा से प्रशिक्षण में अधिकारी टिमरनी से स्वास्थ्य अधिकारी भी मोजूद थे
जब किसी भी कार्यक्रम के बारे मे जानकारी जब SDM तहसीलदार महोदय से ली जाती हे तो वह ये कहकर पल्ला झाड लेते है कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से दूर रहने को कहा है जब भी बर्जन के हिसाब से आओ तो कभी मत आना