मजदूर ले जा रहा लोडिंग पलटा। एक कि मोत तीन घायल।

492 Views

देवास-कन्नौद आष्टा मार्ग पर स्थित जंजाल खेड़ी घाट पर आष्टा की ओर से मजदूरों से भरी टाटा 407 पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया प्राप्त जानकारी अनुसार पोलाय आष्टा की ओर से सोयाबीन काटकर हरदा जिले की और मजदूरों को ले जा रही टाटा 407 एमपी 13 ई 1811 में करीब 40 से अधिक मजदूर भरे थे जो कि कन्नौद के समीप जंजाल खेड़ी घाट के मोड़ पर तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण बीच रोड पर पलट जाने से एक मजदूर अजय पिता चेतराम 25 साल निवासी मुहाल हरदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन गंभीर घायलों में हरी प्रसाद पिता शोभाराम,अजय पिता प्रेमलाल ,प्रेमकली पति नर्मदा प्रसाद को इंदौर रेफर किया गया है तथा शेष 15 घायलों का इलाज सिविल अस्पताल कन्नौद में किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के कारण वाहन को जल्दबाजी मे ट्रैक्टर से टोचन कर खड़ा किया जा रहा था कि वाहन खड़ा होते ही ढलान की ओर लुढ़क गया। जिससे रोड पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई तथा 2 से 3 मोटरसाइकिल को भी टक्कर मारी। जिससे वह भी दुर्घटनाग्रस्त हुई लोडिंग वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों भरी हुई थी।
गौरतलब है कि बुधवार को भी इसी जंजालखेडी घाट सेटिगो से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई थी। फिर यह एक और हादसा इस घाट पर हुआ ।यह भी एक प्रश्न चिन्ह है अभी गत माह पुलिस प्रशासन ने सतत 1 माह से अधिक समय तक वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें लोडिंग वाहनों में सवारी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई तथा वाहन भी जप्त किए गए थे। इसके बाद भी पुलिस का खौफ नही होने से लोडिंग वाहनों में फिर सवारीयो को ढोया जा रहा है।जिससे फिर कोई कभी गंभीर घटना घट सकती है जिसका जिम्मेदार कौन …….?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »