माता जी ऐतिहासिक विशाल 251 मीटर की चुनरी पद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

207 Views

क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव,भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव रहे मौजूद

रूदौली (अयोध्या)। रविवार को शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर के सातवें दिन यानी कि सप्तमी पर खबर हलचल न्यूज़ चैनल व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के बैनर तले आयोजित विशाल ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों व श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। महिलाएं, पुरुषों सहित बच्चों व बूढ़ों ने चुनरी यात्रा में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्रदान करने का गजब का उत्साह देखा गया।
चुनरी यात्रा का आयोजन जिले के रूदौली तहसील अंतर्गत बाबा बाजार थाना क्षेत्र ग्राम हरिहरपुर पोस्ट सैमसी स्थित माता हैजा के दरबार से आरंभ किया गया जो थाना क्षेत्र के ही पश्चिमी छोर पर सुनवा के घने जंगलों में स्थित पौराणिक व कई जिलों के लोगों के आस्था का केंद्र शक्तिपीठ माँ कामाख्या दरबार तक परिक्रमा मार्ग से होते हुए किया गया।
माता हैजा के दरबार सैमसी से विधिवत पूजन के साथ आयोजित हुई यह चुनरी यात्रा शक्तिपीठ माता कामाख्या के दरबार पहुंची जहां क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चंद्र यादव व खबर हलचल न्यूज़ चैनल के सदस्यों द्वारा पूज्य महाराज इंद्रेश कौशिक के नेतृत्व में माता की पूजा अर्चना व आरती के करने के पश्चात माता जी को समर्पित की गई। लगभग 4 किलोमीटर लंबी इस पैदल चुनरी यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं में माता जी प्रति आस्था पूरी तरह से हिलोरे मार रही थी और जय माता दी जय माता दी के गगनभेदी जयकारों ने से पूरा आकाश गुंजायमान हो उठा।
चुनरी यात्रा में बज रहा देवी माँ का गीत मैय्या की चूनर उड़ जाए पवन धीरे धीरे चलो री…से चुनरी यात्रा में शामिल महिलाओं को सहित अन्य सभी को मंत्रमुग्ध कर गया यहां तक कि महिलाओं बच्चों व पुरुषों ने माता जी के गीत पर नृत्य भी करना शुरू कर और यह सुंदर तथा धार्मिक नजारा देखने लायक बन गया हर किसी के जुबान पर बस एक ही नाम था जय माता दी जय माता दी जय माता दी।
उत्तर प्रदेश की इस ऐतिहासिक, भव्य व विशाल चुनरी यात्रा में लगभग 3 हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव पूरी यात्रा के दौरान मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व युवा भाजपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव के द्वारा किया गया जो खुद माता जी की विशाल चुनरी पकड़ कर लगातार यात्रा में शामिल थे।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने चुनरी यात्रा में शामिल सभी भक्तों का आभार प्रकट करते हुए माता रानी से सभी कल्याण के लिए कामना की।

खबर हलचल न्यूज़ चैनल के पत्रकार विकास वीर यादव, राज यादव, पप्पू यादव, सतीश यादव, व ज्ञान चंद्र सक्सेना ने बताया कि ‘उनकी टीम के सभी सदस्यों ने माता कामख्या जी की प्रसिद्धि, उनकी भक्ति से प्रेरणा लेकर हम सभी ने माननीय विधायक रामचंद्र यादव जी संरक्षण में माता जी विशाल एवं ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा का आयोजन किया है, जिसमे क्षेत्र की जनता सहित अन्य सभी स्नेही स्वजनों का विशेष सहयोग मिला । टीम ख़बर हलचल ने कहा कि हम लोग आगे भी इस यात्रा को अनवरत जारी रखेंगे टीम सदस्यों ने माता रानी की चुनरी यात्रा में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं का यह कहते हुये की धन्यवाद ज्ञापित किया कि माता जी की कृपा सभी पर सदैव बरसती रहे और जगतजननी माँ कामाख्या देवी सभी का कल्याण करें।
यात्रा में भाजपा नेता निर्मल शर्मा, तेज तिवारी, अश्वनी यादव, राम नेवल लोधी, दिनेश यादव, सुमन पासवान, सबीना खातून, तारिक खान, अर्जुन यादव, प्रहलाद तिवारी, राकेश यादव, वीरेंद्र यादव, प्रवेश पांडे, संतोष यादव, रमेश पांडेय, राजीव यादव, ललित गुप्ता, अनिल पांडेय, बृजेश रावत, भैया अखिलेश, सुभम द्विवेदी, राम राज कनौजिया, संतोष यादव उर्फ भुलई भैया, पवन कुमार रावत, अलीम कशिश, इबाद सकेब, खालिद खां, ललित गुप्ता, ललित कसौंधन, सुरजीत शर्मा, राकेश यादव समाजिक कार्यकर्ता, राजकुमार यादव,सुजीत यादव, भगवान बक्स यादव, बरसाती यादव, छेद्धन यादव, सतेंद्र यादव, शिवपाल सिंह यादव, शुभम यादव, शिवा यादव, विकास लोधी, विकास पांडेय, सर्वेश यादव, उमेश यादव, अनिरुद्ध यादव, सरोज सिद्धार्थ मनोज, शिवनाथ यादव, अमरेंद्र कुमार सरोज पिंटू, बृजेश यादव राजा भैया, सूरज यादव, सहित हजारों की संख्या में माता जी के भक्त क्षेत्रीय नेतागण व इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Translate »