701 Views
(सोहन काग अजन्दा)
मनावर । मध्यप्रदेश काग्रेस कमेटी के पिछडा वर्ग के प्रदेश महासचिव, युवा नेता रविन्द्र पाटीदार को झाबुआ जिले का प्रभारी नियुक्त किया।
उनकी नियुक्ति पर मनावर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पंवार ब्लॉक उपाध्यक्ष ओम सोलंकी, हरीश खंडेलवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर ,मुकेश श्रीधर पाटीदार, जोतपुर ओम पाटीदार, पूर्व युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोहन काग अजन्दा, युवा नेता अरुण गर्ग आई टी सेल उमेन पाटीदार, महेंद्र बर्फा,जगदीश मुकाती (जुही),राजू सेप्टा, विकास पार्षद, दिनेश ठाकुर सहित सभी ने रविंद्र पाटीदार को प्रभारी नियुक्त होने पर संगठन का आभार मानते हुए पाटीदार को बधाई दी।