मानसिक तनाव के चलते 108 के कर्मचारी की मौत  दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग 

521 Views
मानसिक तनाव के चलते 108 के कर्मचारी की मौत 
दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग 
देवास। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस को संचालित करने वाली जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा 2 अपै्रल 2018 से बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों द्वारा कंपनी पर श्रम कानूनों का पालन करवाने का दबाव बनाय जा रहा था जिसकी वजह से कंपनी ने सभी कर्मचारियों को काम से बंद कर दिया। इसके पश्चात कर्मचारियों ने शासन प्रशासन एवं श्रम विभाग को कंपनी द्वारा प्रताडि़त किए जाने की सूचना देकर उचित कार्यवाही की मांग की। श्रम अपर आयुक्त  प्रभात दुबे एवं एनआरएचएम एमडी दुर्गेश गौड द्वारा जिगित्सा कंपनी एच.आर.रतिकांत दत्ता, रावजीव जैन को 11 अपै्रल 2018 को आदेशित किया गया था कि समझोते का पालन किया जाए। इसके पश्चात भी कंपनी द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया। जिगित्सा कंपनी के नरेश जैन, रतिकांत दत्ता, देवास जिला प्रभारी शमशाद अली ने मनमानी करते हुए कर्मचारियों को काम पर वापस नहीं लिया जिसकी वजह से 108 एम्बुलेंस में काम करने वाले कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो गए। मानसिक परेशानी के चलते बरोठा 108 एम्बुलेंस के पायलट राजीव चौधरी की 18 जनवरी को आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृतक कर्मचारी के परिवार एवं 108 के कर्मचारियों ने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए तथा दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए। 108 एम्बुलेंस के बंशीलाल चौहान, कृपालसिंह बामनिया, महेश चौधरी संतोष कुमार मालवीय, मुकेश चौधरी सहित सभी कर्मचारियों ने मृतक राजीव चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की
Translate »