श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस पर निकला चल समारोह
टोंक खुर्द से नाजिश कुरेशी की रिपोर्ट
टोंक खुर्द ब्लाक के ग्राम आलरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस पर कथा व्यास युवा संत पंडित अर्जुन गौतम ने कहा व्यक्ति कथा श्रवण करता है लेकिन जीवन में नहीं उतारता है जब कथा जीवन में उतर जाए तो जीवन सफल हो जाता है कथा में प्रसंग अनुसार श्री कृष्ण की द्वारका लीला श्री कृष्ण के अन्य विवाह एवं सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया कथा का आयोजन जागृति युवा मंच के तत्वाधान में किया गया था 108 तुलसी के पौधों का वितरण इंदौर के निपानिया गांव के ठाकुर दुल्हे सिंह जी राठौड़ के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच श्याम भंडारी एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का आभार एडवोकेट मुकेश भंडारी ने माना यह जानकारी जागृति युवा मंच के युवराज धाकड़ ने दी