560 Views
नये वर्ष के दिन इन्दौर-उज्जैन यात्रा पर टिकिट मे 25 प्रतिशत की रियायत
देवास/ नये वर्ष मे 1 जनवरी को इन्दौर-उज्जैन बस सूत्र सेवा मे यात्रियो को सौगात के रूप मे आने-जाने वाले यात्रियो को टिकिट मे 25 प्रतिशत की रियायत दी जावेगी।
निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा उक्त निर्देश बस सूत्र सेवा विभाग को दिये गये। निगम बस सत्र सेवा अधिकारी कैलाश चौधरी ने इन्दौर-उज्जैन बस सूत्र सेवा के आपरेटरो को 1 जनवरी को, प्रतिदन लगने वाले टिकिट मे 25 प्रतिशत की रियायत देने के निर्देश जारी किये गये है। इन दोनो शहरो की यात्रा पर जाने वाले यात्री प्रतिदिन के टिकिट मे 25 प्रतिशत की रियायत का लाभ लें।