*कांग्रेस ने बलवाड़ी में निकाला विजय जुलूस ,*
*विधानसभा के बाद अब लोकसभा की तैयारी करना है*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* – क्षेत्र में कांग्रेस की विजय पताका लहराने के बाद जगह जगह विजयी जुलूस का सिलसिला जारी है , सेंधवा विधानसभा के सबसे पहले धनोरा चाचरिया , सेंधवा शहर , फिर अंत मे शनिवार को बलवाड़ी में कांग्रेस ने स्वागत रैली के रूप में विजय जुलूस निकाला ,4 घंटे निरंतर ग्राम के मुख्य मार्ग से गुजरे नव निर्वाचित कांग्रेस के विधायक ग्यारसिलाल रावत का विजय जुलूस में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत किया गया । जनता ने फल एवं जलेबी से किया रावत का तुलादान भी किया , खुले वाहन में सवार हो रावत तथा वरिष्ठ काँग्रेसिजनो ने जनता का अभिवादन कर उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर बलवाड़ी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय मंडलोई , शहरी तथा ग्रामीण कांग्रेस नेताओं के साथ रावत भी आदिवासी गीतों पर जमकर झूमे । विजय जुलूस के बाद आम सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक ग्यारसी लाल रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा चिंता मत करो सबके काम प्राथमिकता से किए जाएंगे विधानसभा के समान लोकसभा में भी पूरी मेहनत और लगन से सभी को भिड़ना होगा । विधासभा से अधिक मतो की लीड लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दिलानी होगी । चुनाव में कांग्रेस ने जनता से जो वचन पत्र में वादे किए है , वो सभी वादे कांग्रेस निभा रही है और निभाएगी । किसी भी वर्ग को चिंता करने की जरूरत नही है , किसान कर्जमाफी से जो शुरुवात हुई है वो वचन पत्र के अंतिम बिंदु पूरा होने तक तक जारी रहेगी ।
*ये रहे मौजूद*
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रावत की पत्नी श्रीमती लता ग्यारसिलाल रावत , पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुखलाल परमार , राकेश रावत वरला ब्लॉक अध्यक्ष संजय मंडलोई , हरचरण सिंह भाटिया , दिलीप काका ,महिला काँग्रेस से शुभद्रा परमार , शिवकुमारी यादव ,सेंधवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कलीम बाबा मिस्कीन , अमित गुर्जर , विक्की छाबड़ा ,रवि अर्से , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन मौजूद थे ।