कांग्रेस की अनुशासन समिति का पुनर्गठन…
पूर्व मंत्री रघुवंशी को बनाया चेयरमैन
इंदौर।15 साल के वनवास के बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने अपनी कार्य प्रणाली में भी जबरदस्त बदलाव करना शुरू कर दिया है।साथ ही भितरघातियों को सुत सावल में लाने के लिए समिति का गर्ठन कर दिया है। अब अनुशासनहीनता के मामले में सख्त कार्रवाई के लिए अनुशासन समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी को समिति का चेयरमैन बनाया है।प्रदेश संगठन प्रभारी सी.पी.शेखर को समिति का को-चेयरमैन बनाया गया है। प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों से भितरघात करने वाले व अनुशासनहिनता करने वाले कार्यकर्ता के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच कर अपना मत देगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को समिति अवगत कराएगी समिति की पहली बैठक नए साल में 2 जनवरी को प्रदेश कार्यालय पर रखी गई है।
कांग्रेस की अनुशासन समिति का पुनर्गठन… पूर्व मंत्री रघुवंशी को बनाया चेयरमैन
517 Views