*हार के बाद भी खुले दिल से मिले आर्य ,*
*घर पहुचे कार्यकर्ताओ को कहाँ जनता की सेवा के लिए सदैव रहूंगा तत्पर*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* जनता का निर्णय सर आँखों पर मैंने हमेशा जनता का हित के लिए काम किये है हर क्षेत्र में चाहे वह स्वास्थ का मामला हो, शिक्षा हो, किसानों के लिए सिंचाई का या पेयजल सड़क बिजली पानी हर क्षेत्र का विकास किया है । किन्तु कांग्रेस द्वारा चलाया कर्ज माफी, आरक्षण व तीन लाख तक कर्ज का मुद्दा विकास पर भारी पड़ा । हार के लिए पार्टी के किसी को भी कार्यकर्ता को दोष नही दिया जा सकता है । फिर भी जनता का निर्णय मुझे स्वीकार है । में उसी तरह जनता की सेवा करता रहूंगा । जिस तरह करता आया हु। जनता के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए में सभी का आभार व्यक्त करता हूं । उक्त कथन पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य ने चुनाव परिणाम के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओ से मिलने के बाद व्यक्त किये । इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष एस विरा स्वामी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, छोटू चौधरी, ताराचंद राठौड़, मनीज ठाकरे, नीलेश अग्रवाल सहित ग्रामीणों क्षेत्र में धनोरा, चाचरिया, वरला बलवाड़ी व धवली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे ।