तालनपुर तीर्थ में मनाया प्रभुजी का दीक्षा महोत्सव
कुक्षी l नगर के समीप तालनपुर तीर्थ में जारी प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवे दिन तीर्थ में भगवान आदिनाथ जी का प्रातः में दीक्षा महोत्सव सम्पन्न हुआ। दीक्षा पश्चात प्रभु जी का वर्षीदान वरघोड़ा तालनपुर ग्राम में बड़ी धूमधाम से निकल कर तीर्थ परिसर में पहुँचा । वरघोड़े में रथ पर विराजमान प्रभु जी की प्रतिमा, तीन – तीन बग्घी व हाथी पर बैठकर दीक्षार्थीओ ने अनेक वस्तुओं का दान किया । नगर के युवा व युवती ढोल पर नृत्य कर रहे थे । त्रिवेणी संगम जिसमें तीनों आचार्य भगवंत एकसाथ व साधु – साध्वीजी भगवंत ने वरघोड़े को निश्रा प्रदान की । पश्चात नगर व बाहर से पधारे श्रावक श्राविकाएँ चल रही थी । वरघोड़े में बड़े उल्लास का वातावरण रहा । सम्पूर्ण दिन गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी व आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वर जी, जयानंद सूरीश्वर जीे के अनेक श्रीसंघ ने दर्शन वंदन किए। दोपहर में दीक्षा सवेंदना का आयोजन हुआ पश्चात शाम को प्रभुजी की भक्ति का आयोजन हुआ । पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमदविजय जयंतसेन सूरीश्वर जी क स्वपन जो तालनपुर जी तीर्थ के रूप में सोमवार को प्रतिष्ठित होगा ।
मुनिमण्डल सहित सभी श्रावक-श्राविकाओं द्वारा हर्ष उल्लास से प्रभु प्रतिष्ठा का आनंद लिया | उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी स्वास्तिक जैन ने दी|