490 Views
देवास। विगत दिनों पश्चिम मध्य रेलवे के सदस्य मुकेश सोलंकी ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात कर इदौर से गोरखपुर व्हाया उज्जैन, झांसी, मोहबा, खजुराहो, चित्रकूट धाम, इलाहबाद, काशी, बनारस, प्रयागराज के रूट पर ट्रेन चलाने, नाम व कड़छा स्टेशन को गुरु टेकचंद के नाम से गुरुधाम किया जाए जाने,बिंजाना में लोकल ट्रेन स्टॉप, सीनियर सिटीजन के लिए बर्थ पर 80 साल की उम्र के लिए नीचे की बर्थ व 65 साल की उम्र के लिए मिडिल बर्थ नियमित की जावे जबकि सामान्य व्यक्ति को उपर की या साईड की बर्थ दी जा सके। विकलांग डब्बे को आगे व पीछे की जगह ऐसी डब्बे के साथ लगाया जाने इदोर पटना को नियमित हेतु पीएमओ ऑफिस रेल मंत्री को पश्चिम रेलवे से संबंधित सुझाव को ध्यानाकर्षण कराया था। जिस पर प्रधानमंत्री ने रेलवे बोर्ड को सुझावों का अनुृसरण करने के आदेश दिए ।