*सेंधवा में भी नेशनल लोक अदालत संपन्न*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -* माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बडवानी रामेश्वर कोठे के मार्गदर्शन मे विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सेंधवा न्यायालय मे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया । लोक अदालत का शुभारम्भ अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती कृष्णा परस्ते,अपर जिला न्यायाधीश उदय सिंह मरावी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सेंधवा उत्तम कुमार डार्वि,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सेंधवा मोहम्मद जफर खान एवं अभिभाषक संघ सेंधवा के अध्यक्ष श्याम एकडी एवं अभिभाषक संघ के सदस्यो,विधुत मण्डल,विभिन्न बैंकों एवं नगर पालिका के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन कर किया गया ,लोक अदालत के शुभारम्भ पर न्यायाधीश गणो द्वारा उपस्थित पक्षकारों और अभिभाषक संघ सेंधवा के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की नेशनल लोक अदालत लगाने का उद्देशय प्रकरणों का निराकरण समझोतों के माध्यम से करना है आपसी समझौते से परस्पर सद्भावना बढ़ती है लोक अदालत एक सरल व शशक्त माध्यम है ऐसे अवसर का लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए लोक अदालत द्वारा समय धन व श्रम की बचत होती है संबंधित पक्षों में परस्पर तनाव कम होता है लोक अदालत के माध्यम से बैंक,क्रिमिनल केस,सिविल केस,नगर पालिका,मोटर दुर्घटना,वन विभाग,बिजली विभाग,पारिवारिक केस,राजस्व आदि के मामलों का निराकरण किया जाएगा पूर्व मे आयोजित लोक अदालत को लेकर पक्षकारों में जागरूकता है पूर्व की लोक अदालतों में सकारात्मक परिणाम निकले हैं लोक अदालत में समय व श्रम की बचत के साथ ही सद्भावना बनाए रखने में अग्रणी है । आज आयोजित लोक अदालत मे श्रीमती कृष्णा परस्ते अपर जिला न्यायाधीश सेंधवा के न्यायलय मे मोटर दुर्घटना दावा के 22 प्रकरणो मे 1870750 रूपये का अवार्ड पारित किया जिससे 82 व्यक्ति लाभान्वित हुए,1 हिन्दू विवाह अधिनियम के प्रकरण का निराकरण किया गया जिसमें 2 व्यक्ति लाभान्वित हुए विधुत चोरी के 1 प्रकरण का निराकरण कर 139600 रुपये की वसूली हुई ।
उदय सिंह मरावी अपर जिला न्यायाधीश सेंधवा के न्यायलय में मोटर दुर्घटना दावा के 10 क्लेम प्रकरणो मे कुल 5572400 रूपये के अवार्ड पारित किये जिससे 51 व्यक्ति लाभान्वित हुए 1 हिन्दू मैरेज अधिनियम के प्रकरण का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमे 2 व्यक्ति लाभान्वित हुए ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सेंधवा उत्तम कुमार डार्वि द्वारा 9 चेक बाउंस के प्रकरण जिसमे 910909 रुपये की राशि परिवादियो को प्राप्त हुए और 18 व्यक्ति लाभान्वित हुए, घरेलू हिंसा के 2 प्रकरण जिसमे 4 व्यक्ति लाभान्वित हुए,नगर पालिका संपत्ति कर एवं जल कर के 26 प्रकरणो में 69380 रुपये,बैंक रिकवरी के 4 प्रकरणो 39400 वसूली हुई 1 दीवानी प्रकरण का निराकरण किया गया जिसमें 4 व्यक्ति लाभान्वित हुए ,1 विविध आपराधिक प्रकरण एवं 5 चेक बाउंस के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमे 660000 रुपये परिवादियो को प्राप्त हुए तथा 5 व्यक्ति लाभान्वित हुये ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सेंधवा मोहम्मद जफर खान के न्यायालय मे चेक बाउंस के 5 प्रकरणो में 234200 रुपये परिवादियो को लोक अदालत के माध्यम से दिलवाए गए जिसमे 10 व्यक्ति लाभान्वित हुए,1 प्रिलिटिगेशन प्रकरण का निराकरण समझोते के माध्यम से किया गया जिसमे 120000 रुपये की राशि परिवादी को प्राप्त हुई जिसमे 2 व्यक्ति लाभान्वित हुए,1आपराधिक प्रकरण का निराकरण भी लोक अदालत के माध्यम से किया गया जिसमें 1 व्यक्ति लाभान्वित हुआ,1 दीवानी प्रकरण एवं 2 विविध आपराधिक प्रकरणो का निराकरण किया गया जिसमें प्रार्थियो को 310000 रुपये प्राप्त हुए तथा 9 व्यक्ति लाभान्वित हुए ।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ सेंधवा के समस्त सदस्य एवं विधुत विभाग के कार्यपालन यंत्री,नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं बेंको के अधिकारी एवं कर्मचारी गण और न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे..
*वन विभाग द्वारा किया गया फलदार पौधों का वितरण*
लोक अदालत में समझौतो के माध्यम से अपने प्रकरणो का निराकरण करने वाले पक्षकारो ओर न्यायालय में आये अन्य पक्षकारो को वन विभाग द्वारा पौधे भी वितरित कर उनकी देखभाल करने के साथ ही पर्यावण को बचाने का भी संदेश देते हुए उन्हें पर्यावरण बचाने का संकल्प भी दिलवाया गया