इनरव्हील क्लब ने दी ग्रामीण बच्चों को शुद्ध जल की सौगात 

492 Views
इनरव्हील क्लब ने दी ग्रामीण बच्चों को शुद्ध जल की सौगात 
देवास। इनरव्हील क्लब ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिंजाना में विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए एक हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी भेंट की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आशा चौहान ने पानी उपयोगिता एवं जल संरक्षण की जानकारी दी तथा स्वच्छता पर ड्राईंग बनाने के बारे में बताया। स्कूल को हैप्पी स्कूल बनाने एवं जरूरतों को पूरा करने का सभी सदस्यों ने संकल्प लिया। पूर्व अध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने इनरव्हील क्लब की जानकारी दी एवं बच्चों से स्वच्छता के बारे में चर्चा की। सदस्य सरोज तिवारी ने बच्चों को कविता सुनाई। कार्यक्रम में बच्चों को ड्राईंग शीट एवं चाकलेट वितरित की गई। इस अवसर पर क्लब सदस्य वैशाली पुराणिक, संगीता शर्मा, आशा जैन, सावित्री जायसवाल, रेखा पांचाल , चंद्रकला शर्मा, सुनीता पाटिल, अनिल दुबे, प्राचार्य नारायणसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »