देवास। मोती बंगला में एक अधेड महिला जब दूध लेकर डेयरी से पैदल अपने घर के लिए निकली तभी रास्ते पर पहले से बाइक पर बैठे बदमाश ने उसके गले से सोने की चैन झपट ली और बाइक से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन बदमाश तब तक वारदात को अंजाम देकर भाग गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मनोरमा पति रूपसिंह बैस 62 वर्ष निवासी विवेकानंद कॉलोनी,मोती बंगला गगरानी हॉस्पिटल के पास स्थित पूजा डेयरी पर दूध लेने आई थी। शाम करीब 6 बजे जब दूध लेकर वापस अपने घर की और पैदल जा रही थी। तभी गगरानी हॉस्पिटल के आगे माताजी मंदिर के पास पहले से बाइक पर बैठे बदमाश ने मनोरमा बैस के गले से सोने की चैन झपट ली। महिला कुछ समझ पाती उससे पहले भी बदमाश बाइक लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई महेन्द्रसिंह परमार और सीएसपी विजयशंकर द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूजा डेयरी और गगरानी हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटैज को खंगाले। लेकिन बदमाश के बारे में कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा।पुलिस ने मनोरमा पति रूप सिंह बैस निवासी विवेकानंद कॉलोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सोने की चेन 12 से 15 तोले की थी।