575 Views
दुबई में गूंजे देवास के स्वर
गौरवांवित हुई संगीत मनीषियोंं की नगरी
देवास। अखिल भारतीय सांस्कृतिक पुणे युनेस्को के तत्वावधान में 14 से 17 नवम्बर तक दुबई (यूएई) के मदीना थियेटर में चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता में देवास के कलाकारों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संगीत मनीषियों की इस नगरी को एक बार पुन: गौरवांवित किया है। लगभग 750 कलाकारों के इस कलाकुंभ में ओपन गु्रप में युगल गायन में व मुस्कान राठौर व देवेन्द्र कुमार यादव ने रजत पदक प्राप्त किया। हादिक कवचाले ने माइमर गु्रप में एकल तबला वादन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया इसी श्रृंंखला में एकल गायन विधा में नवनी कवचाले ने सीनियर गु्र्रप में रजत पदक, जूनियर गु्रप में वेद गुप्ता ने रजत पदक, एकल तबला वादन में ही रागिनी चांंदोलीकर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। लायनेस सचिव हीना राठौर ने बताया कि कलाकारों की उपलब्धि पर गुरूजनों हेमांशु लाडे, आशुतोष दीक्षा सिद्ध, नमिता शिरके , शिरिष चांदोलकर ने वरिष्ठजनों, परिजनों व संगीतप्रेमियों ने बधाई प्रेषित की।