स्टार प्रचारकों के साथ मंच साझा करने पर व्यय अभ्यर्थी के खाते में जुड़ेगा
हरदा /-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीएल कोचले ने बताया कि स्टार प्रचारकों के साथ मंच/वाहन/प्रचार सामग्री साझा करने पर हुए व्यय को अनुपातिक आधार पर अभ्यर्थियों के खाते में साझा किए जाने के निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश हैं। आगामी दिवसों में स्टार प्रचारकों द्वारा राजनैतिक प्रचार गतिविधियों में आ रही सघनता का संज्ञान लेते हुए श्री कोचले ने निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा जिले में स्टार प्रचारकों की रैली में, जुलूस, आमसभा में मंच साझा करने स्टार प्रचारकों द्वारा मंच से अभ्यर्थियों के नाम घोषणा, उनके पक्ष में प्रचार, पोस्टर-बैनर साझा करने की जानकारी तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से सम्बंधित सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिए कहा है, ताकि जिला अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय में उक्त खर्चे नियमानुसार जोड़े जा सके।