देवास/बागली – थाना अंतर्गत पुँजापुरा चौराहे पर लक्ष्मी नारायण पिता हरि राम टेलर 70 वर्ष उम्र धारा 8 / 20 के तहत पुलिस सघन बस्ती के तहत पकड़ में आया मंगलवार को पकड़ में आरोपी से जानकारी ली जा रही है कि वह गांजा कहां से लाया 500 ग्राम गांजा उक्त व्यक्ति के पास से बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹20000 है उसे बागली न्यायालय में पेश किया गया जहां से बागली पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया गया है गौरतलब है कि बागली अनिलसिंह राठौर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी जयराम चौहान की निगरानी में सतत अभियान जारी है जिसके तहत शराब की पकड़ भी तेज कर दी गई है उसी श्रंखला में गांजा पकड़ा भी बड़ी सफलता है गौरतलब है कि घाट नीचे क्षेत्र में पोला खाल पिपरी रतनपुर आदि स्थानों पर नदी किनारे ज्वार के मध्य एवं लाल तुवर के मध्य गांजे की बड़ी खेती की जाती है पुलिस सतर्कता रखे एवं आबकारी विभाग के सहयोग से सर्चिंग करे तो गांजे के बड़े से बड़े खेत मिल सकते हैं !
गांजे के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा।
460 Views