597 Views
हरदा
टिमरनी छिदगांव रोड़ पर मिश्रा पेट्रोल पंप के पास खाद यूरिया से भरे रोड़ किनारे खडे ट्रक को रेत से भरे डम्फर ने पीछे से मारी टक्कर, खाद भरा ट्रक रोड़ से नीचे खेत मे पलटा।डम्फर ने सामने से आ रहे सोयाबीन भरे अन्य ट्रक को भी मारी टक्कर।घटना सुबह 4बजे जे लगभग की।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनो वाहनों के ड्राइवर हुए रफूचक्कर।कोई घायल नही मिला।पुलिस कर रही जांच।पुलिस ने आवागमन कराया सुचारू।
टिमरनी थाने क्षेत्र का मामला।
