प्रिन्स बैरागी
देवास रेलवे स्टेशन पर बम स्क्वाड का चला चैकिग अभियान
बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट जारी
देवास। गत दिवस प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, इटारसी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। इसी के तहत शनिवार को देवास रेलवे स्टेशन पर बंद डिटेक्शन एवं डिस्पोजल काटने स्पेशल चेकिंग की। स्कॉट सुबह रेलवे स्टेशन पहुंची जहां दोनों प्लेटफार्म के अलावा देवास से गुजरने वाली ट्रेनों की चेकिंग की। 4 सदस्यों वाली स्काट में उज्जैन के विशेषज्ञों के अलावा देवास से डॉग हैंडलर भी थे। पल्स कंपनी रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म के अलावा पार्किंग सहित आसपास के इलाके की भी सघन चेकिंग की। इसका दोपहर करीब 2.00 बजे वहां से लौट गई और शाम 7.00 बजे वापस रेलवे स्टेशन पहुंची। हाउस कार इंदौर जबलपुर के अलावा जोधपुर से आने वाली जोधपुर इंदौर ट्रेन को भी आरपीएफ द्वारा इसकी चेकिंग की गई साथ ही प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों का सामान भी डॉग स्कॉट ने चेक किए। पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने बताया कि गत दिवस देश के कुछ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए उज्जैन से नवरात्र माता टेकरी की सुरक्षा के लिए मिली बम स्क्वाड को रेलवे स्टेशन की चेकिंग के लिए पहुंचाया गया था। चेकिंग एहतियातन करवाई गई थी जो आगे भी होगी।