देवास 20 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसार आगामी 23 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में समस्त मास्टर ट्रेनर्स के लिए ईवीएम, वीवीपेट एवं मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 25 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में नोडल अधिकारी एवं गठित दलों के लिए डाक मतपत्र एवं ईडीसी का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
इसी तरह 25 से 31 अक्टूबर तक प्रात: 10.30 बजे से विधानसभा स्तर पर ईवीएम, वीवीपेट, मतदान प्रक्रिया एवं डाक मतपत्र का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें मतदान दल, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक शामिल होंगे। 26 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न समस्त पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। 30 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में नाम निर्देशन पत्र के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी एवं गठित दल का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इसी तरह 01 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में माईक्रो आर्ब्जवर के लिए कार्य एवं दायित्वों संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। 15 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में ईवीएम मशीन कमीशनिंग संबंधी प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें कमिशनिंग टीमें शामिल होंगी। 12 से 17 नवम्बर तक विधानसभा स्तर पर ईवीएम, वीवीपेट, मतदान प्रक्रिया एवं डाक मतपत्र का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें मतदान दल, पीओ, पी-1, पी-2 तथा पी-3 शामिल होंगे। 19 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में सामग्री वितरण एवं प्राप्ति संबंधी प्रशिक्षण आयाजित किया जायेगा, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स एवं देवास तथा हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित दल शामिल होंगे। इसी तरह 27 नवम्बर को विधानसभा स्तर पर ईवीएम, वीवीपेट, मतदान प्रक्रिया एवं डाक मतपत्र का तृतीय प्रशिक्षण आयोजित होगा, जिसमें मतदान दल, पीओ, पी-1, पी-2 तथा पी-3 शामिल होंगे।
निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
427 Views