खातेगांव में 51 फिट रावण का दहन।लोगो ने एक दूसरे को शुभकामनाये दी।

408 Views

देवास/खातेगांव-

परंपरा अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी का पावन पर्व खातेगांव नगर में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया बुराई पर अच्छाई की असत्य पर सत्य की विजय का यह महापर्व खातेगांव नगर के एसडीएम के आर बडोले तहसीलदार निधि चोकसे खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती नगर परिषद सीएमओ आनंदी लाल वर्मा की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम अतिथियों ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलन कार विजयदशमी पर्व समारोह का शुभारंभ किया इस अवसर पर खातेगांव नगर के समस्त समाज प्रमुख एवं समाज अध्यक्ष भी मंच आसीन थे मअतिथियों की उपस्थिति में राजू साहू नवनीत यादव ओम प्रकाश शर्मा टीटू यादव ने कार्यक्रम के दौरान भजनों की प्रस्तुति दी नगर के कलाकार दीपक यादव चाय वाले ने विभिन्न अभिनेताओं की आवाज में हजारों की संख्या में उपस्थित नगर व क्षेत्र वासियों का अभिवादन किया ।

सतरंगी आकाश से सरोवर हुआ आसमां

नगर परिषद खातेगांव द्वारा आयोजित विजयादशमी पर्व पर रावण दहन से पूर्व रंग बिरंगी जमीनी एवं आकाशी आतिशबाजी की गई आतिशबाजी के दौरान आसमान सतरंगी रंगो में दिखाई दिया झील मिलाती रोशनी के बीच जमीनी एवं आकाशी आतिशबाजी का लुफ्त नगर व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने लिया रंग बिरंगी आतिशबाजी देखकर बच्चे बड़े ही प्रसन्न हुए परंपरा अनुसार आतिशबाजी के साथ लंकेश का दहन किया जाता है।

51 फीट के रावण

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद खातेगांव में बाहर के कलाकारों को बुलाकर 51 फीट ऊंचे रावण का पुतला तैयार कराया गया आकर्षक वेशभूषा में लंकेश का पुतला आकर्षण का केंद्र था लंकेश के पुतले के पीछे से लगातार आतिशबाजी को बड़ी संख्या में लोगों ने निहारा समारोह के समापन अवसर पर गांव पटेल गोविंद यादव पटेल ने 51 फीट के रावण का दहन किया।

प्रतिभाओं का किया सम्मान

विजयदशमी पर्व पर नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर की बिटिया डॉक्टर चेरी बिंदल ने एमबीबीएस में 8 गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया चेरी एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया इन दिनों माय हॉस्पिटल में इंटरशिप चल रहा एवं चेरी पीजी की तैयारी में जुटी है।इसी प्रकार मेडिकल यूपीएससी में भी सिलेक्शन लेकर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करने पर निकिता बासुदेव यादव ऑल इंडिया 86 10 रैंक एमपी 70 वी रैंक प्राप्त कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर मैं खातेगांव का गौरव बढ़ा रही।शिवानी सत्यनारायण गुर्जर सोम गांव ने ऑल इंडिया में 1667 रैंक ओबीसी रैंक एमपी में 26 प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया । तीनों प्रतिभाओं का अधिकारियों ने शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया।

एक दूसरे को गले लगा कर दी विजयदशमी की शुभकामना

परंपरा अनुसार दशहरा मैदान खातेगांव पर दशानन के दहन के पश्चात हजारों की संख्या में लोगों ने एक दूसरे को विजयदशमी पर्व की शुभकामना गले लग कर दी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी विजयादशमी के इस पर्व पर उपस्थित होते हैं छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने स्नेही जनों के पैर छूकर उन्हें विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और उनसे आशीष लिया आचार संहिता की झलक पूरे कार्यक्रम में दिखाई दी विक्रम का संचालन ओम प्रकाश शर्मा आशीष चौहान ने किया आभार नगर परिषद सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »