नवरात्री पर्व के दौरान मण्डल अधिकारी एवं कर्मचारियों की मेहनत से निर्बाध रूप से विद्युत प्रदाय संचालन।

501 Views

प्रिन्स बैरागी

देवास-एक ओर जहां लोग विधुत मण्डल को किसी न किसी बात को लेकर कोसते रहते है वही कुछ काम मण्डल के ऐसे भी है जिनके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की तारीफ करने में संकोच नही होगा।

लगातार नो दिनों तक चलने वाले नवरात्री पर्व के दौरान निर्बाध रूप से माता टेकरी पर बिजली सप्लाई की व्यवस्थित प्रणाली ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।ई ई (शहर) कुमरावत से इस बारे में जब चर्चा की गई तो बताया कि पर्व के दौरान मण्डल ने माता टेकरी पर 21 अधिकारी एवं 124 कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्य मे लगाई। जिसके अंतर्गत माता टेकरी पर 12 विधुत उपकेंद्रों से  विधुत सप्लाय की व्यवस्था की गई इसके लिए माता टेकरी पर 5 नियंत्रण कक्ष बनाये गये।

पर्व के दौरान सुचारू रूप से विधुत सप्लाय चालू रहे इसके लिए 132 kV बी एन पी विधुत केंद्र से ओर 33/11 उपकेंद्र के अतिरितक्त अन्य विधुत उपकेंद्रों से संचालन की व्यवस्था की गई। जिसके कारण पर्व के दौरान माता टेकरी पर निर्बाध रूप से विधुत प्रदाय चालू रहा।

मण्डल द्वारा सुचारू रूप से की गई इस व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अधिकारी श्री नेगी व समस्त मण्डल अमला बधाई का पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »