नही सुधर रहे नर्सिंग हॉस्टल के हालात। अब ब्रीच कोर्स अध्यापक पर लगे आरोप।

579 Views

देवास। एमजी हास्पिटल स्थित नर्सिंग होस्टल एवं कालेज(जीएनटी) जो पिछड़े दिनों भी छात्राओं के रात 8बजे कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई जिसमें प्राचार्य द्वारा रुपये मांगने की बात सामने आई तो प्राचार्य को तत्काल बदल दिया गया था। किंतु उसके बाद भी इस प्रकार की अनियमितता रुकी नहीं है इसी का एक उदाहरण आज अनीता यादव ब्रिज कोर्स स्टूडेंट जोकि किसी कारण वंश 2 घंटा लेट पहुंची उसकी अनुपस्थिति श्रीमती रीना वर्मा एवं श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव द्वारा लगा दी गई किंतु दिनांक 17 से 23 सितंबर तक श्रीमती बेनजीर कुरेशी अनुपस्थित रही जिसकी अपसेट न लगाते हुए रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर दी गई जब इस संबंध में श्रीमती अनीता यादव द्वारा आपत्ति दर्ज की गई तो प्राचार्य महोदय के समक्ष प्रोग्राम इंचार्ज द्वारा हाजिरी रजिस्टर में व्हाइटनर लगा कर अनुपस्थित दर्ज कर पेश कर दी गई यह सोचने का विषय है कि जो मात्र 30 मिनट लेट हो रहा है उसकी उसी समय अनुपस्थित दर्ज की जा रही है और जो 5 दिन अनुपस्थित है उसका कालम छोड़ा जा रहा है इसका क्या कारण है इसका सीधा सा मतलब है कि कहीं ना कहीं प्रोग्राम इंचार्ज द्वारा साठगांठ करके उनकी अनुपस्थिति को उपस्थिति में दर्ज किया जा रहा है जबकि संबंध में कलेक्टर सीएमएचओ एवं संचनालय भोपाल को शिकायत कर दी गई है किंतु उसके बाद भी बिना किसी डर के इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »