देवास/खातेगांव-मां जगदंबे की आराधना के पावन पर्व नवरात्रि के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी फाइटर मित्र मंडल के तत्वाधान में विशाल कलश चुनरी यात्रा मां प्रगटेश्वरी धाम थाना परिसर खातेगांव से विभिन्न झांकियों ,गरबा खेलती, बालिकाओं के द्वारा प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम मां दुर्गा की पूजा आराधना की गई। चुनरी एवं कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः प्रगटेश्वर मंदिर पहुंची जहां सभी कन्याओं का माता बहनों का सम्मान कर मां की आरती पश्चात खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। चुनरी यात्रा में सिर पर मंगल कलश लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाओं शामिल हुआ तो में मां को अर्पण करने वाली चुनरी के साथ बालिका मां का जयकारा करते हुए चुनरी यात्रा में शामिल हुई ।यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए थे ,जहां यात्रा का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया गया यात्रा संयोजक अनिल फाइटर ने बताया कि मेरे छोटे भाई स्वर्गीय सुनील यादव फाइटर के स्मृति में यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है 15 वर्षों से यह यात्रा हर वर्ष नवरात्रि में नगर के समस्त देवी भक्तों के सहयोग से निकालते है| चुनरी यात्रा में बालिकाओं के द्वारा आकर्षक गरबे की प्रस्तुति सहित विभिन्न जातियां आकर्षण का केंद्र थी मां काली की झांकी नगर में श्रद्धालुओं ने बहुत सराही
कलश एवं चुनरी यात्रा में उमड़ा भक्तो का सैलाब।
505 Views