सोहन काग अजन्दा
खबर हलचल न्यूज़ मनावर
विधानसभा निर्वाचन 2018 शहरी क्षेत्रों के लिए ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी अति आवश्यक है यह दर्शाती हुई भूमिका मनावर के समिपस्थ ग्राम गुलाटी के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा गांव में रैली निकालकर प्रदर्शित किया गया मतदान के प्रति प्रत्येक मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास इन बच्चों द्वारा किया गया विद्यालय के स्टाफ के सभी समर्पित शिक्षकों ने उनका भरपूर सहयोग किया वही ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने सभी बालक बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया नगर में निकाली गई इस मतदान जागरूकता रैली का संचालन प्रमुख रूप से माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रवि शर्मा जी द्वारा किया गया।
*नन्हे बच्यो के उतसाह की जानलेवा बनी पी एच इ विभाग की एक वर्ष से खुदी पाईप लाइन*
लज्ञातव्य हो की मध्य प्रदेश ग्रामीण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु पानी की टंकी एवं पाइप लाइन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है इस हेतु पूरे गांव में रोड को खोद कर मिट्टी रोड पर फैला दी गई है विगत छःमाह से छोटे नन्ने मुन्ने बच्चों को आवागमन में एवं पूरे ग्राम को आने जाने में बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है इस रैली के दौरान नालियों में छोटे-छोटे बच्चे गिर गए अव्यवस्थित मिट्टी के ढेर लगे हैं पूरे गांव में मिट्टी के ढेर लगे हैं और पत्थर पड़े हैं आज की इस रैली को निकालने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी और बहुत परेशान होना पड़ा।लेकिन मत दाता दिवस को अचार संहिता में मु चिढ़ाता विभाग व् ठेकेदार पूरी तरह मौन है। ग्रामीण जनों द्वारा बताया गया कि ठेकेदारी के मनमानी के चलते विगत वर्षों से मिट्टी के ढेर लगा रखे हैं और पूरे गांव को खोल रखा है कोई सा भी मार्ग सुरक्षित नहीं है पूरे गांव में गड्ढे कर रहे हैं जब की टंकी का कार्य धीमी गति से चल रहा है उसका पेंदा भी नहीं बना अभी कई बार ठेकेदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसका कोई सही सकारात्मक जवाब नहीं आया ठेकेदार अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है PHE विभाग के अधिकारी भी इस ओर अपनी रुचि नही दिखा रहे है मिलीभगत की साजेदारी से ग्राम व ग्रामवासी छोटे बच्चे रोज परेशानी का सामना कर रहे है श्रीमान *कलेक्टर महोदय को भी ग्रामवासियो ने आवेदन देकर अवगत करवाया है* PHE विभाग सरदारपुर भी आवेदन दिया गया है जिसकी खेर खबर लेने आजतक कोई सरकारी आला अधिकार नही आये है।