552 Views
देवास- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने विगत दिवस विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सहायक आपूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, किराना व्यापारी एसोसिएशन, दुग्ध संघ एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मतदाता जागरूकता के लिए फ्लेक्स, बैनर लगाएं। मतदाता जागरूकता संगोष्ठी कर मतदाताओं को जागरूक करें। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी करे।