देवास/सतवास-जगत जननी अम्बे के नौ दिवसीय शक्ति पर्व का बुधवार को घट स्थापना के साथ भव्य आगाज हो गया।इस अवसर पर शुभ मुहुर्त में सार्वजनिक पांडालो में घट स्थापना की गई। सतवास नगर में विभिन्न वार्डो में होने वाली सार्वजनिक घट स्थापना के साथ सार्वजनिक पांडालो में घटस्थापना की गइ। घटस्थापना को लेकर देवी भक्तो में अपूर्व उत्साह नजर आया और उन्होंने ढोल-ढमाको के साथ जुलूस के रूप में देवी प्रतिमाओ को स्थापना स्थल पर लाये। सतवास में बस स्टेंड,बाजार चौक, किले के अन्दर, विश्रामगृह परिसर के सामने तथा वार्ड क्रमांक 05 लौहार मोहल्ले व वार्ड क्रंमाक 03 स्थित प्रजापति मोहल्ले में सार्वजनिक घटस्थापना की गई। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिती दुर्गा चौक समिति प्रमुख आनन्द परमार ने बताया कि यह स्थापना का 27वां वर्ष है इस वर्ष माता भक्तों के लिये समिति द्वारा आचार्य कैलाश पंडा के सान्निध्य मे पूजन अर्चन व विशेष विद्युत साज सज्जा एवं प्रतिदिन गरबा आयोजन कराया जा रहा है। बस स्टेंड आयोजन समिती अध्यक्ष यश बागड़ी ने बताया कि आचार्य पं. राजेश व्यास के सानिध्य में यहां स्थापित भव्य प्रतिमा की स्थापना का पूजन अर्चन होगा।बाजार चौक समिती अध्यक्ष विनोद मित्तल नें बताया कि बाजार चौक पर आज गुरूवार से मथुरा से पधारे युवराजजी महाराज की भागवत कथा का आयोजन होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में गरबो की धूम। माँ की भक्ति में डूबे लोग
492 Views