देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व में अन्नक्षेत्र भोजन प्रसाद समिति के कार्यकर्ता टेकरी पर शंखद्वार स्थित अन्नक्षेत्र में निरंतर श्रद्धालुओं को अपनी सेवाएं दे रहे है। समिति के व्यवस्थापक शिव यादव ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन 10 अक्टूबर को को अन्नक्षेत्र में 1651 श्रद्धालुओं ने भोजन एवं दही युक्त फरियाली खिचड़ी की प्रसादी ग्रहण की। शाम को समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया। प्रसादी ग्रहण करने आए भक्तों ने भोजन के साथ भजनों का भी आनंद लिया। नवरात्रि के पहले दिन अन्नक्षेत्र पर माँ के भक्तों ने दिल खोलकर दान किया। शाम को पाण्डाल में माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा की आरती समाजसेवी कैलाशचंद्र डागा, समिति के पवन अग्रवाल, कल्याण भूतड़ा, विजयसिंह रघुवंशी, शिवानंद दुबे, प्रेमनारायण भूतड़ा, राजेन्द्र जैन, दिनेश नामदेव, राजू पालीवाल, अशोक विजयवर्गीय, रमेश दायमा, राजेश गोस्वामी, संकेत सुपेकर सहित अन्य सदस्यों ने की। श्री यादव ने बताया कि नवरात्र में नौ दिनों तक माँ के भक्तों के लिए अन्न क्षेत्र प्रातः 9 बजे से रात्रि 12.30 तक सतत रूप से चलेगा।
अन्नक्षेत्र में प्रथम दिन 1651 श्रद्धालुओ ने की प्रसाद ग्रहण।
542 Views