डिजिटल कान्वेंट स्कूल, संदलपुर के बच्चो ने म. प्र. बिच टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बिच टेनिस प्रतियोगिता में किया क्षेत्र का नाम रोशन किया!

884 Views

देवास/खतेगांव-इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में डिजिटल कान्वेंट स्कूल संदलपुर से रानू बेनीवाल, दिव्यांशी चंदेल, टीना तोमर, हेमंत जाट, आदित्यराज तोमर, चेतन पटेल ,विशाल मीना ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया! जिसमे बिच टेनिस गर्ल्स डबल्स में टीना तोमर एवं रानू बेनीवाल ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया तथा मिक्स डबल में दिव्यांशी चंदेल एवं हेमंत जाट ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया !बच्चो की इस सफलता को स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर अनुज यादव ने बड़े हर्ष के साथ सभी को अवगत कराया| इस सफलता पर संस्था के चेयरमेन जगदीश (रम्मू जी) पटेल प्राचार्य प्रदीप उपाध्याय, वर्षा उपाध्याय एवं समस्त डिजिटल परिवार के सदस्यों ने बच्चो को शुभकामना देकर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया| साथ में क्षेत्र से शिवम् यादव एवं दिव्य पटेल ने बॉयज सिंगल में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल प्राप्त किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »