शिविर के दूसरे दिन मिट्टी पर उकेरे रंग।

541 Views


हरदा-आदिवासी लोक कला परिषद के द्वारा
प्रोत्साहन एजुकेशन सोसायटी के सहयोग से आज मिडिल स्कूल मैदान पर बच्चों के लिए *रक्कू*शिविर के दूसरे दिन ओरिगेमी में विभिन्न प्रकार की टोपियां, चिड़िया , फ्लॉवर,, पलटू मास्टर एवं क्राफ्ट में तोरण, बंदनवार, तथा नक्शे पर भारत जोड़ो जैसी रोचक गतिविधियां करवाई गई, .बच्चो में बहुत उत्साह देखा जा रहा..पिछले दो दिन ओरिगेमी ,क्राफ्ट ओर स्टोन आर्ट बच्चो को सिखाया गया.उसी कड़ी में आज से नई गतिविधि मिट्टी के खिलौने सिखाने के लिए कला प्रशिक्षक प्रेमलता पंडित पिपरिया से आई..उन्होंने मिट्टी के खूबसूरत शंख बनाना सिखाया..शिविर में हर दिन तीन से चार कॉर्नर बनाये जा रहे है .हर कॉर्नर में बच्चों को नई-नई चीजें सीखने का मौका मिल रहा है.आज शा.मा.शाला ग्वाल नगर, शा नवीन .हाई स्कूल हरदा एवं काशीबाई कन्या शाला के कुल 170 बच्चो ने गतिविधियो में हिस्सा लिया.. शिविर की संयोजन टीम की जानकारी के अनुसार कल भी शिविर में मिट्टी के खिलौने बनाने सिखाये जाएंगे.. श्री मती पंडित दो दिन अपनी कला बच्चों को सिखाएगी. शा.नगरपालिका इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षिका श्री मती किरण राठौर ने बताया कि बच्चों को गतिविधियों में इतना आनंद आ रहा है कि वे खाना-पीना भूलकर कागज की टोपी, चिड़िया, तोते आदि दिनभर बनाते रहते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »