विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जिले की पांचों विधानसभा के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय परिसर में लिए जाएंगे

537 Views

देवास, -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय परिसर देवास में लिए जाएंगे। इस हेतु विधानसभावार नाम निर्देशन प्राप्ति स्थल तय कर दिए गए हैं।
जारी आदेश अनुसार विधानसभा सोनकच्छ-170 के लिए जनपद पंचायत देवास का मीटिंग हाल, कलेक्टोरेट परिसर देवास निर्धारित किया गया है। विधानसभा देवास-171 के लिए अपर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी देवास का न्यायालय कक्ष, विधानसभा हाटपीपल्या-172 के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी देवास का न्यायालय कक्ष, विधानसभा खातेगांव-173 के लिए तहसीलदार देवास का न्यायालय कक्ष तथा विधानसभा बागली-174 के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवास का न्यायालय कक्ष चयनित किए गए हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने निर्देश दिए कि उपरोक्त स्थलों पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति अवधि के लिए आवश्यक संसाधन, अधिकारी/कर्मचारियों की व्यवस्था महाप्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक देवास एवं नोडल अधिकारी नामांकन कार्यवाही केएन त्रिपाठी से समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी मय जवान के साथ तैनात रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »