576 Views
देवास- विधान सभा चुनाव के मद्दे नजर परिवहन विभाग द्वारा लगातार करवाई की जा रही है इसके अंतर्गत भोपाल चौराहा पर जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा के निर्देशन में गाड़ियों पर से हूटर व विभिन्न पदनामो से लिखी हुई प्लेट हटाने की करवाई की गई
इसके अंतर्गत एक इंदौर की गाड़ी निस पर हूटर लगा हुआ था एवं पीछे की ओर गाड़ी बुकिंग करने का प्रचार बेनर लगा हुआ था । उस पर से भी हूटर हटाया गया।