*5 करोड़ की लागत से दशहरा मैदान पर बनेगा मैरेज गार्डन*
*कपिलेश शर्मा सेंधवा* -5 करोड़ की लागत से दशहरा मैदान पर होगा मैरेज गार्डन, स्विंगमिंग पुल, वाटर फाल के निर्माण के लिए प्रस्ताव के साथ परिषद की बैठक में 9 विषय पर चर्चा कर सभी प्रस्ताव पारित किए ।
नगर पालिका परिषद की बैठक सभागृह में दोपहर साढ़े 12 बजे सम्पन्न हुई । बैठक अध्यक्ष बसन्तिबाई यादव ने 9 विषय पर चर्चा कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 5 करोड़ रुपये की घोषणा पर नगर के मध्य दशहरा मैदान पर गरीब वर्ग के बच्चों की शादी विवाह हेतु मैरेज गार्डन का निर्माण के साथ स्विमिंग पुल व मनोरंजन हेतु वाटर फाल का निर्माण हेतु डीपीआर बनाने के प्रस्ताव को सर्वसहमति से पेरित किया गया । इसके साथ ही पुराने बस स्टैंड पर रोड को चौड़ा कर डॉ आंबेडकर की प्रतिमाओं लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया निवाली रोड काम्प्लेक्स को अटल काम्प्लेक्स का नामांकरण किये जाने उनकी प्रतिमा लगाने व काम्प्लेक्स की नीलामी सहमति प्रदान की । नगर से जुड़ने वाली राष्ट्रीय व राज्य मार्ग पर स्वागत गेट लगाने की मंजूरी, कामगारों के लिए मांगलिक। भवन के। निर्माण की स्वकृति प्रदान की गई । इस। अवसर पर नपा उपाध्यक्ष छोटुचोधरी, अरुण चौधरी, पार्षद गण, मधु चौधरी, राजेश मिश्रा उपस्थित थे ।
नपा अध्यक्ष यादव ने परिषद की बुज़ुर्ग पार्षद श्रीमति इंद्रा तिवारी का सम्मान पुष्पमाला पहनकर किया गया ।।
पांच करोड़ की लागत से दशहरा मैदान पर बनेगा मैरेज गार्डन।
619 Views