641 Views
देवास-पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी बागली के नेतृत्व में थाना प्रभारी उपेंद्र छारी द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ कार्रवाई में ग्राम देवगढ़ से एक स्विफ्ट डिजायर कार में 7 पेटी देशी प्लेन शराब,2 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ कुल 9 पेटी अवैध शराब पकड़ी। शराब की कीमत करीबन 40 हजार रुपए बताई जा रही है एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी जप्त किया गया । साथ ही आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरू पिता लक्ष्मण दास जादौन जाति राजपूत निवासी ग्राम देवगढ़ थाना हाटपिपलिया जिला देवास को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक गगन बादल, सहायक उपनिरीक्षक पी सी सोलंकी, आरक्षक सुरेश कुमावत, आरक्षक राजेश गरवाल व सैनिक जालम सिंह की भूमिका रही।