सेंधवा :- कल दिनांक २७_०९_२०१८ को संस्था मालवन में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें आय व्यय का बजट पेश किया गया । वार्षिक पत्रको का वाचन फरीद शेख ने किया।आम सभा में संस्था के प्रशासक श्री जिरभान जाधव ने किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज का लाभ लेने के साथ साथ समय पर ऋण जमा करने का आग्रह किया। इसके साथ ही नियमित ऋण जमा करने वाले किसानों का सम्मान शाल प्रदान कर किया गया। इसके पूर्व जिला सहकारी बैंक से आये नाबार्ड काउंसलर श्री हिरेन्द्र अमझरे ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के साथ साथ योजनाओं में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजो में त्रुटि सुधार करने की समझाइश दी। इसके साथ ही एटीएम कार्ड के उपयोग की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सबसे सस्ती योजना है जिससे हर गरीब से गरीब किसान भी आसानी से इसका लाभ ले सकता है। बैंक के पर्यवेक्षक श्री अफजल खान ने एटीएम कार्ड से लेन देन एवम रख रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ साथ मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का अधिक से अधिक किसानों को लाभ प्राप्त करने की समझाइश दी।संस्था प्रबंधक श्री गोरेलाल रामोड़े ने किसानों को नियमित रहने पर संस्था लाभ अर्जित करती है जिसमे किसानों की भूमिका अहम होती है। इसी प्रकार समय पर ऋण जमा कर शासन की योजना का लाभ प्राप्त करते रहे। इस कार्यक्रम मे किसानों का आभार श्री आत्माराम वाकड़े जी ने माना । इस दौरान राहुल वाकड़े,रोहिदास वाकड़े,गेंदालाल चौहान,गोपाल पाटिल उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन फरीद शेख ने किया।